पहली अक्तूबर को चीन लोक गणराज्य की 64वीं वर्षगांठ वाला राष्ट्रीय दिवस है। सुबह चीनी नेता शी चिनफिंग, ली ख छ्यांग, चांग त च्यांग, व्यी जंग शंग, ल्यू युन शान, वांग छी शान, चांग काओ ली और देश के अन्य प्रमुख नेताओं ने विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर थ्यैन आन मन चौक स्थित जन महावीर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करवाई।
चीन की नई सरकार और नेतृत्वकारी समूह की यह अपनी तरह की पहली कार्यवाही है। सुबह 10 बजे थ्यैन आन मन चौक पर राष्ट्रीय दिवस मनाने वाली रस्म औपचारिक रूप से शुरू हुई। सैन्य बैंडबाजी में शी चिनफिंग और अन्य राजनेताओं ने विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय गीत गाया, फिर चीनी राष्ट्र की स्वतंत्रता, चीनी जनता की मुक्ति और चीन लोग गणराज्य के निर्माण में वीरता से जान अर्पित करने वाले शहीदों के लिए मौन रखा।
इस के बाद बाल-बच्चों का सामूहिक गान हुआ। विभिन्न जगतों के कोई 3000 प्रतिनिधियों ने ऱस्म में हिस्सा लिया।
सैन्य बैंडबाजी में 18 सैनिक 9 फूल मालाओं के साथ गांभीर्य से कदम बढते हुए जन महावीर स्मारक तक पहुंचे। फिर उन्होंने फूल मालाओं को स्मारक पर चढाया।
वर्षा होने के बावजूद शी चिनफिंग ने जन वीर स्मारक पर चढ़े फूल मालाओं पर सजित लाल फीते को सही ढंग से सुव्यवस्थित किया और स्मारक का एक चक्कर लगाकर शहीदों को बड़े सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
2010 के बाद थ्यैन आन मन चौक स्थित जन महावीर स्मारक पर चीन की केंद्र सरकार की ओर से यह लगातार चौथी पुष्पांजलि है।