चीन के शानतुंग प्रांत के चिनान शहर के मध्यम स्तर की जन अदालत ने 22 सितम्बर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य, केंद्र शासित छोंगछिंग शहर के पूर्व पार्टी-महासचिव बो शी लाई के खिलाफ़ रिश्वत, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के मामले पर पहली सुनवाई सुनाई। उसे विश्वत के आरोप में दोषी करार देकर उमकैद, राजनीतिक अधिकार की समाप्ति और सभी व्यक्तिगत संपत्ति की जब्ती की सजा दी गई।
गबन के आरोप में भी उसे अपराधी साबित करके 15 वर्षों की कैद और 10 लाख युआन की जब्ती की सजा सुनाई गई। सत्ता के दुरूपयोग के आरोप में उसे दोषी करार देकर 7 सालों का कारावास की सजा दी गई। कई अपराधों के लिहास से कुलमिलाकर उसे उमकैद की सजा देने का फैसला लिया गया है।