वर्ष 2013 अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस स्मरणोत्सव यानि चीन-दक्षिण एशिया शांतिपूर्ण विकास मंच का आयोजन 21 सितंबर को युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग शहर में हुआ। चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष ली युए छाओ, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष हान छी द ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात भी की।
ली युए छाओ ने कहा कि चीन पड़ोसी संबंध को मैत्रीपूर्ण बनाने के लिए राजनयिक नीतियों को प्राथमिकता देता है और दक्षिण एशियाई देशों समेत पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, सहयोग और विकास करने के लिए तैयार है, ताकि क्षेत्रिय स्थाई शांति की रक्षा की जा सके। हान छी द ने कहा कि शिक्षा से शांति को आगे बढाना विश्व के विभिन्न देशों की समान इच्छा बन गई है। इसलिए शांति की रक्षा शिक्षा से शुरू होनी चाहिए।
संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून ने विडियो के जरिए बधाई संदेश भेजा है। बांग्लादेश नेशनल असेंबली के अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी और अफगान सभा के अध्यक्ष अब्दुल रऊफ इब्राहिमी आदि ने समारोह में भाषण दिया।