जर्मनी में संसद-चुनाव के लिए मतदान 22 सितम्बर की सुबह 8 बजे औपचारिक रूप से शुरू हुआ। देश भर में 34 राजनीतिक पार्टियों से कोई 400 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे हैं।
जर्मनी में 5 प्रमुख राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं। वे हैं सीडीयू और सीएसयू का संयुक्त पार्लिमेंटरी ग्रुप, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, डिए ग्रुनेन और वामपंथी पार्टी। वर्तमान चुनाव के लिए इन पार्टियों में जबरदस्त स्पर्द्धा हो रही है। चुनाव से पहले किए गए जनमत-संग्रह से पता चला है कि सत्तारूढ सीडीयू और सीएसयू का संयुक्त पार्लिमेंटरी ग्रुप और विपक्षी पार्टियों को करीब एक सा समर्थन मिला है। योजनानुसार वर्तमान मतदान का रविवार शाम को 6 बजे अंत होगा। जर्मन टीवी चैनल रात को चरणों में मतदान के परिणाम सार्वजनिक करेगा।
गौरतलब है कि जर्मनी की वर्तमान प्रधान मंत्री मर्केल ने चुनाव जीतने के लिए 21 सितम्बर को बर्लिन में दिए गए अपने बयान में दावा किया कि यूरो को स्थिर बनाना जर्मनी के मूल हित में है और देशवासियों के जीवन-स्तर और नौकरियों को सुनिश्चित कर सकता है।