शनिवार 31 अगस्त को सुबह 11 बजे चीन की राष्ट्रीय आपदा-निपटान कमेटी और नागरिक मामला मंत्रालय ने देश के दक्षिण पश्चिमी भाग स्थित सछवान और युननान प्रातों के बीच के क्षेत्रों में आए 5.9 तीव्रता वाले भूंकप से पहुंचे नुकसान को देखकर चौथे स्तर की राष्ट्रीय आपातकाली सहायता-व्यवस्था लागू करना शुरू किया। इस व्यवस्था के अनुसार भूकंप पीडि़त क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने और वहां बचाव एवं राहत कार्य को निर्देशित करने के लिए कार्य-दल भेजा जा चुका है।
युननान और सछवान दोनों प्रांतों के नागरिक मामला विभागों की रिपोर्टों के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर सछवान प्रांत के कानज़ी तिब्बती स्वायत्त प्रिफ़ेक्चर की तह-रूंग काउंटी और युननान प्रांत के तिछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की तह-छिंग काउंटी एवं शंगलिला काउंटी के बीच 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में है। भूकंप में अब तक 4 व्यक्तियों की मौत हुई है, 5 लोग घायल हुए हैं और 9200 से अधिक लोग आपात तौर पर दूसरे क्षेत्र स्थानांतरित किए गए हैं।
भूकंप के तुरंत बाद दोनों प्रांतों की सरकारों ने अपने-अपने राहत-कार्य दलों को पीड़ित क्षेत्र भेजा। सछवान प्रांत से 200 मोटे तंबू एवं 1000 रूईदार रजाइयां पीड़ित क्षेत्र पहुंचाए जा चुके हैं।