चीन के 12वें राष्ट्रीय खेलों का शनिवार 31 अगस्त को दोपहर बाद शनय़ांग शहर में उद्घाटन हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने उद्घाटन-समारोह में भाग लिया और खेलों की शुरूआत घोषित की।
चीनी औलिम्पिक कमेटी के अध्यक्ष ल्यू फंग ने अपने उद्घाटन-भाषण में कहा कि पिछले 54 वर्षों में चीन में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राष्ट्रीय खेलकूद-स्तर लगातार उन्नत होता गया है और जन समुदाय में खेलों की लोकप्रियता भी बढती गई है।
उद्घाटन-समारोह में करीब 5000 कॉलेज-छात्रों और आम लोगों ने सामूहित तौर पर कसरत का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से 38 खेल प्रतिधिनि-मंडलों के 9770 खिलाड़ी वर्तमान खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें हांगकांग और मकाओ के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि चीन में राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत 1959 में हुई थी। वर्ष 1993 से हर चौथे साल में उस का एक आयोजन होना शुरू हुआ। राष्ट्रीय खेल चीन में सब से बड़े पैमाने और सब से ऊंचे स्तर का बहुविषयक खेल समारोह है। बहुत से विख्यात चीनी खिलाड़ियों ने, जैसे याओ मिंग, सुन यांग, लिन तान और क्वो चिंग-चिंग आदि इसी मंच से वैश्विक खेल-जगत में कदम बढाए हैं।
मौजूदा खेल-समरोह 12 सितम्बर तक चलेगा और उसकी प्रतियोगिताएं ल्याओनिंग प्रांत के शनयांग और ताल्यान आदि 14 क्षेत्रों में आयोजित होंगी।