भारतीय मीडिया के अनुसार 30 अगस्त को भारत ने अपने पहले सैन्य उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उपग्रह 2.5 टन वजन का है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निर्मित है। योजनानुसार स्वतंत्र बौद्धिक संपदाधिकार संपन्न इस उपग्रह को अगले महीने प्रयोग में लाया जाएगा।
अनुमान के अनुसार इस मल्टी-बैंड संचार उपग्रह का कार्यकाल 15 साल है। इसरो ने दावा किया है कि यह उपग्रह नौसेना की सेवा और समुद्री सुरक्षा के लिए समर्पित किया जाएगा।
इस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण इस बात का द्योतक है कि अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ़्रांस के बाद भारत भी औपचारिक रूप से सैन्य उपग्रह रखने वाले देशों के क्लब में शामिल हुआ है।