Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
आसियान रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन ब्रूनेई में
2013-08-29 11:14:13

28 अगस्त को आसियान रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन व आसियान-अमेरिकी रक्षा मंत्रियों का अनौपचारिक सम्मेलन ब्रूनेई की राजधानी सेरी बेगावान में आयोजित हुआ। अहम बात यह है कि इस दौरान चीनी रक्षा मंत्री छांग वान छुआन व अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने द्विपक्षीय वार्ता भी की।

28 अगस्त की सुबह आयोजित आसियान रक्षा मंत्री सम्मेलन में उपस्थित रक्षा मंत्रियों ने वर्ष 2015 में स्थापित होने वाले आसियान राजनीतिक व सुरक्षा समुदाय में प्रतिरक्षा सहयोग के महत्व पर बल दिया। साथ ही आसियान रक्षा मंत्री सम्मेलन की व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षा व प्रतिरक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने की बात दोहरायी गई। इसके अलावा आसियान के विभिन्न देशों के रक्षा मंत्रियों ने मानवीय सहायता, आपदा का राहत कार्य, तथा समुद्र से जुड़े सुरक्षा मामले आदि गैर परंपरागत सुरक्षा क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना एक साथ करने की सहमति भी प्राप्त की।

गौरतलब है कि 28 अगस्त की रात चीन व अमेरिका के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता की। वार्ता में छांग वान छुआन ने बल देकर कहा कि चीन व अमेरिका को द्विपक्षीय प्रतिरक्षा व सैन्य संबंधों को विकसित करने के साथ साथ बहुपक्षीय वातावरण में वार्ता व आदान-प्रदान और आपसी विश्वास को मजबूत करना चाहिये। साथ ही बहुपक्षीय ढांचे में राहत कार्य, आतंक विरोधी व शांति रक्षा आदि क्षेत्रों के व्यवहारिक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिये।

हेगल छांग वान छुआन की सलाह पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के साथ विभिन्न तरीके से संपर्क रखना चाहता है। आशा है कि दोनों देशों के सेनाओं के संबंध लगातार बेहतर होंगे।

चंद्रिमा


<< 1 2 3 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040