Web  hindi.cri.cn
चीन-आसियान के बेहतर भविष्य के लिये समान कोशिश
2013-08-29 19:45:36

चीन-आसियान के विशेष विदेश मंत्रियों की बैठक 29 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुई, जिसका संचालन चीन के विदेश मंत्री वांग यी और थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री सुरपोंग ने किया। बैठक में चीन-आसियान संबंधों को सशक्त और गहन करने के लिये व्यापक एवं गहरे तौर पर विचार-विमर्श किये जाने के बाद अहम सहमति प्राप्त हुई है।

वांग यी के अनुसार चीन की नयी सरकार आसियान पर बड़ा बल देती है। चीन सरकार सुदृढ़ता से पड़ोसी क्षेत्रों में आसियान के साथ संबंधों को प्राथमिकता देती है। आसियान के साथ रणनीतिक संबंधों को गहन करके और आसियान के साथ मिल-जुलकर दक्षिण चीन सागर समेत अपने क्षेत्र की शांति और स्थिरता को बनाये रखकर मैत्रीपूर्ण वार्ता के ज़रिये संबंधित मामलों का हल करेगी।

इसके साथ ही चीन आसियान के विकास, आसियान समुदाय के निर्माण और पूर्वी एशिया के सहयोग में आसियान की मुख्य भूमिका का समर्थन करना जारी रखेगी। चीन को आशा है कि चीन और आसियान दोनों पक्षों के रणनीतिक संबंधों की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ पर अनुभवों को बटोरकर मैत्री को कायम रखेंगे और विकास एवं सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि दोनों पक्षों के संबंध के समक्ष बेहतर भविष्य प्रस्तुत किया जा सके।

आसियान देशों के विदेश मंत्रियों का मानना है कि आसियान और चीन के संबंध आपसी सम्मान, विश्वास, समानता और आपसी लाभ के आधार पर कायम रहें हैं, जो आसियान के विभिन्न देशों के साथ सबसे ऊर्जावान और सफलतापूर्वक संबंध दिखते हैं। दोनों पक्षों के रणनीतिक संबंधों की स्थापना के पिछले 10 सालों में क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, समृ्द्धि और स्थिरता हेतु चीन और आसियान ने महत्वपूर्ण रोल निभाया है। शांतिपूर्ण विकास एवं मैत्री से संपन्न चीन आसियान देशों और विभिन्न पक्षों के हितों से मेल खाता है।(लिली)

 

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040