Web  hindi.cri.cn
"नमस्कार चीन.हेईलोंगचियांग" नामक न्यूज़ सम्मेलन का आयोजन
2013-08-28 15:32:28

आज 28 अगस्त को पेईचिंग में "नमस्कार चीन.हेईलोंगचियांग" नामक न्यूज़ सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसका उद्धेश्य चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत हेईलोंगचियांग में रूसी पर्यटकों को बढाना है। यह सम्मेलन हेईलोंगचियांग सरकार और सीआरआई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें हेईलोंगचियांग पर्यटन ब्यूरो की निदेशक बो शीरू, सीआरआई के उप-संपादक रन छियन, और रूसी प्रतिनिधि नीना उपस्थित थे।

बो शीरू ने बताया कि वर्ष 2013 को रूस-चीन पर्यटन वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है। हेईलोंगचियांग प्रांत चीन में पारंपरिक शीतकालिन दौरे का आकर्षण केन्द्र है, आशा की जाती है कि पर्यटन उद्योग उसकी अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तम्भ बनेगा।

हेईलोंगचियांग की सीमा रूस के साथ करीब 3 हजार किलोमीटर तक बांटती है। यह क्षेत्र सीमा व्यापार का मुख्य स्थल है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में रूसी लोग यहां बिजनस करने के लिए आते है।

बो शीरू के अनुसार हेईलोंगचियांग के पर्यटन उद्योग के उन्मुखीकरण को परिभाषित करने के लिए इस साल की शुरुआत में प्रांतीय सरकार ने एक नया पर्यटन विकास योजना जारी किया है, जिसका उद्धेश्य शीतकालिन दौरे का आकर्षण केन्द्र और सीमा व्यापार के साथ पर्यटन को एकीकृत करने के रूप में प्रांत की लोकप्रियता को बढाना है। (अखिल पाराशर)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040