अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन मंच 27 अगस्त को चीन की राजधानी पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। इसमें चीनी राजकीय प्रेस प्रकाशन, रेडियो, फिल्म और टीवी महाब्यूरो के उप प्रमुख ऊ शू-लिन ने कहा कि चीन अपने डिजिटल प्रकाशन बाजार को और अधिक खोलेगा और सूचना-प्रौद्योगिकी, इंटरनेट एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़ी विदेशी उद्यमियों का चीन आने के लिए स्वागत करता है। चीन को आशा है कि विदेशी उद्यमी प्रकाशन-उद्योग से जुड़े उत्पादन, तकनीकी अनुसंधान, मानकों के निर्माण और कॉपी राइट की रक्षा आदि क्षेत्रों में चीनी उद्यमियों से साथ गहन सहयोग करेंगे।
ऊ शू-लिन ने उम्मीद जताई कि दूसरे देश भी अपने-अपने बाजारों को अधिक खोलेंगे, जिससे कि चीनी प्रकाशन मीडिया संस्थाओं को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने में सुविधाएं मिल सकें। चीन सरकार चीनी प्रेस प्रकाशन-उद्यमों को इस क्षेत्र में विदेशी उद्यमों के साथ अधिक सहयोग करने का समर्थन देगा, ताकि दुनिया में डिजिटल प्रकानश-उद्योग और भी फल-फुल जाए।
हाल के वर्षों में चीन में डिजिटल प्रकाशन उद्योग से लगातार बड़ा मुनाफा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 में इस उद्योग से 1 खरब 90 अरब युआन से भी अधिक मुनाफा प्राप्त हुआ।