चीनी रक्षा मंत्री छांग वान छुआन ने 27 तारीख को पेइचिंग की यात्रा पर आए बांग्लादेश के सेना प्रमुख इकबाल करीम भुईयान से भेंट की।
छांग वान छुआन ने कहा कि चीन और बंग्लादेश घनिष्ट पड़ोसी देश हैं। चीन दोनों देशों के संबंधों को भारी महत्व देता है और बांग्लादेश को अपना भरोसेमंद साझेदार समझता है। चीन दोनों देशों के व्यापक साझेदार संबंध को और आगे बढ़ाने के प्रयास में है। दोनों देशों के समान विकास और क्षेत्रिय शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए चीनी सेना बांग्लादेश की सेना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में हर स्तर पर अधिक आदन-प्रदान और सहयोग करने की इच्छुक है।
करीम ने विश्वास जताया कि उनकी इस से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों के विकास को मदद मिलेगी। उन्होंने आर्थिक निर्माण और सामाजिक विकास में चीन की कामयाबियों की सराहना की और आशा प्रकट की कि चीन अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ज्यादा से ज्यादा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राहुल