Web  hindi.cri.cn
पीस आर्क चिकित्सा-जहाज म्यांमार रवाना
2013-08-26 11:04:26

चीनी नौसेना का पीस आर्क नामक चिकित्सा-जहाज बांग्लादेश में छह दिवसीय इलाज कार्य पूरा करके 25 अगस्त को चिट्टागोंग पोर्ट से म्यांमार के लिए रवाना हुआ। बांग्लादेश में चिकित्सा-जहाज में लगे डॉक्टरों ने 7048 लोगों को चिकित्सा सहायता दी और 84 ऑपरेशन किए, जो विदेशों में की गई चिकित्सा मदद का एक नया रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश "सामंजस्य मिशन—2013" कार्य का पांचवां पड़ाव था और एकमात्र ऐसा देश है जहां पीस आर्क चिकित्सा-जहाज दो बार गया।

हाल के दिनों में पीस आर्क चिकित्सा-जहाज की ओर बांग्लादेश के अधिकारियों, नागरिकों और मीडिया संस्थाओं का ध्यान गया है। चिकित्सा-जहाज पहुंचने के दिन बांग्लादेश के प्रेस मंत्री ने प्रधानमंत्री और प्रतिरक्षा मंत्री की ओर से राजधानी ढाका में चिकित्सा-जहाज का स्वागत किया। बांग्लादेश प्रवास के दौरान जहाज के कमांडर रियर एडमिरल शन हाओ ने बांग्लादेश के 20 से अधिक मीडिया संस्थाओं के साथ साक्षात्कार किया। स्थानीय मीडिया ने पीस आर्क चिकित्सा-जहाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच मैत्री का नया अध्याय जुड़ा है।

(ललिता)

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040