पीली नदी का पहला मोड़
रोर्गेई कांउटी छिंगहाई-तिब्बत पठार के उत्तर-पूर्वी छोर पर बसा हुआ एक छोटा सा ज़िला है। वह दक्षिण-पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के आबा तिब्बत-झांग स्वायत्त प्रिफैक्चर के उत्तरी भाग में स्थित है। इस कांउटी का क्षेत्रफल 10620 किलोमीटर है। यह स्थान समुद्र तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का सालाना औसत तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियर रहता है। पूरे कांउटी में तिब्बती, हान, ह्वी, झांग और ई जैसी 12 जातियों के लोग रहते हैं, जिन में तिब्बतियों की संख्या 91.5 प्रतिशत है।
रोर्गेई कांउटी में पर्यटन संसाधन प्रचूर है, जिस में पीली नदी का पहला मोड़, ह्वाहू झील, रोर्गेई राष्ट्रीय आर्द्रभूमि प्राकृतिक संरक्षण केंद्र, थ्येबू चीतल प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र और आदि बहुत प्रसिद्ध हैं।
(रमेश)