टैक्सी में बैठकर रूसी हवाई अड्डे से गया स्नोडेन
अमरीकी खुफिया एजेंसी के कार्यक्रम की जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को पहली अगस्त को रूस में अस्थाई रूप से शरण लेने की अनुमति मिल गई है। इस पर अमरीका बहुत निराश है। उधर रूस ने कहा कि स्नोडेन मामले से अमरीका-रूस संबंध प्रभावित नहीं होंगे।
अमरीका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि रूस द्वारा स्नोडेन को अस्थाई शरण देने पर अमरीका बहुत निराश है। अमरीका पूर्व योजना के अनुसार अगले महीने दोनों देशों की होने वाली शिखर वार्ता की पुन:समीक्षा करेगा। जे कार्नी ने अमरीका के रुख को दोहराया कि गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने के कारण स्नोडेन पर तीन आरोप लगाए गए हैं। उसे जल्द ही अमरीका वापस लौटाया जाना चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति के राजनयीक मामलों के सहायक यूरी उशाकोव ने कहा कि रूस-अमरीका संबंधों के विकास के लिए स्नोडेन मामला महत्व नहीं रखता है और इससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनके अनुसार रूसी राष्ट्रपति पुतिन कई बार कह चुके हैं कि स्नोडेन मामले का रूस के साथ कोई संबंध नहीं है। पुतिन को आशा है कि इस मामले का दोनों देशों के संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।