मुम्बई में चीनी कांउसलेट से मिली खबर के अनुसार 31 जुलाई को चीनी महाकाउंसल ल्यू यो फा ने मुम्बई विश्वविद्यालय में आधुनिक चीन और चीन-भारत सहयोग विषय पर भाषण दिया।
ल्यू यो फा ने चीन के सुधार और खुलेपन के कार्य में प्राप्त विश्व ध्यानाकर्षक उपलब्धियों का परिचय दिया और चीन-भारत सहयोग के भविष्य पर अपनी रायें प्रटक कीं।
उनका कहना है चीन और भारत अच्छे पड़ोसी ही नहीं, बल्कि रणनीतिक सहयोगी साझेदार भी हैं। दोनों देशों के बीच उद्योग और वाणिज्य, वित्त, पूंजीनिवेश, आधुनिक कृषि, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के विकास का उज्जवल भविष्य है। (रूपा)