तिब्बत में गर्मी दस्तक दे रहा है और वहां पर्यटन अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। सछ्वान प्रांत से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश तक जाने वाले 318 नo. राजमार्ग पर अपनी कारों, बाइकों और पैदल से यात्रा कर रहे पर्यटकों की संख्या में खुब वृद्धि दिख रही है। वर्तमान में इस राजमार्ग के नज़दीक क्षेत्रों में भौतिक आपदा आसानी से आती है, इसलिये तिब्बत की यात्रा पर आये लोगों को अपनी सुरक्षा पर ख़ासा ध्यान देने की जरूरत है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हाल ही में 318 नo. राजमार्ग के आसपास हो रही बारिश के कारण भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा के आने की ब़डी संभावना दिखती है, जिससे आने-जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
आंकड़ों के मुताबिक 34 लाख 32 हज़ार से अधिक देशी-विदेशी सैलानी तिब्बत की यात्रा पर आये हैं, जो पिछले साल की समान अवधि से 21.8 फ़ीसदी अधिक हैं।
(लिली)