चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना के चेंग ह नाम के प्रशिक्षण जहाज ने पहली अगस्त को ल्यू श्युन सैन्य बंदरगाह से रवाना होकर दक्षिण कोरिया और मलेशिया की यात्रा शुरू की।
इस बारे के कार्य के कमांडर नौसेना के तालिए नौसेना अकादमी के अध्यक्ष च्यांग क्वो फिंग ने परिचय देते हुए कहा कि चेंग ह प्रशिक्षण जहाज अलग-अलग तौर पर 4 से 7 अगस्त तक और 16 से 19 अगस्त तक दक्षिण कोरिया के जिनहै बंदरगाह और मलेशिया के कोटा किनाबालु बंदरगाह की यात्रा करेगा और इसके साथ साथ चीन के नानशा समुद्री क्षेत्र के कई छोटे टापुओं पर गश्त लगाएगा, ये जहाज़ अगले 40 दिनों में 7 हज़ार 2 सौ समुद्री मील यानी नॉटिकल माइल्स की यात्रा करेगा।