Web  hindi.cri.cn
चीनी जन मुक्ति सेना की 86वीं वर्षगांठ
2013-08-01 11:05:09

चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 86वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले चीनी रक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई की रात को पेइचिंग के जन वृहद भवन में इस दिवस को मनाने के लिये एक सत्कार-समारोह आयोजित किया। चीनी रक्षा मंत्री छांग वान छुएन ने भाषण में कहा कि चीन अविचल रूप से रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति अपनाएगा और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति व सुरक्षा क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा।

छांग ने बल देकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्थिति बहुत जटिल और लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। शांति, विकास, सहयोग व समान जीत प्राप्त करना विश्व में विभिन्न देशों की जनता की समान इच्छा है। लेकिन दुनिया में अभी अशांति है। चीनी सेना हमेशा शांति रक्षा में एक मजबूत शक्ति है। हम लगातार शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलते रहेंगे, अविचल रूप से रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति अपनाएंगे और पहले की तरह विभिन्न देशों के साथ सैन्य सहयोग व आपसी विश्वास को मजबूत करेंगे। चीन क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यों में भाग लेने से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति व सुरक्षा क्षेत्रों में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करेगा, और शांति व विकास के लिये अपना योगदान देगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि हम थाइवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों पर शांति व विकास की दिशा में कायम रहेंगे, थाईवान की स्वाधीनता का कड़ा विरोध करेंगे और चीनी राष्ट्र के बुनियाद हितों की रक्षा व देश की एकता के लिये पूरी कोशिश करेंगे।

सेना के विभिन्न विभागों के प्रधानों व प्रतिनिधियों, चीन में स्थित विदेशी सैन्य अधिकारियों तथा कोमिंगतांग के पूर्व विद्रोहियों समेत 800 से ज्यादा मेहमान सत्कार समारोह में उपस्थित हुए।

चंद्रिमा


1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040