18 जुलाई को भारत अधिकृत कश्मीर में गोलाबारी की घटना हुई, इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई और कई अन्य घायल हुए हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा टुकड़ी ने 18 जुलाई को प्रदर्शन करने वाले आम लोगों पर गोलाबारी की, जिसमें 4 आम लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हुए हैं। अनुमान है हताहती लोगों की संख्या और बढ़ेगी।
रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा टुकड़ी ने 17 जुलाई को मस्जिद में प्रवेश कर पूजा करने वालों को लाऊड स्पीकर की आवाज़ कम करने को कहा था। 18 जुलाई को लोगों ने सुरक्षा टुकड़ी के सामने प्रदर्शन किया, जिस दौरान ये घटना हुई।