Web  hindi.cri.cn
फोटो :गर्मी से हो परेशान,तो जाएं चीन के इन 8 स्थलों पर
2013-07-15 20:44:57

3. गुइलिन, क्वांगसी च्वांग स्वायत्त प्रदेश  

ये इलाका क्वांगसी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है। ये शहर चीन के सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक है। गुइलिन अपनी खूबसूरती के लिये जाना जाता है। यहां पर प्राकृतिक संपदा की भरमार है और यहां पर ढेर सारी सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलती हैं। गुइलिन में ढेरों पर्यटन स्थल हैं। लोंगजी सीढ़ीदार खेत, लिजियान नदी, यांगशोहोऊ का पुराना कस्बा, सियांगबी पर्वत और दूस्यू चोटी, ये जगहें सिर्फ खूबसूरत ही नहीं हैं बल्कि यहां पर लोग साईकिलिंग करने, जॉगिंग करने और पर्वतारोहण करने भी आते हैं। गुइलिन में करीब दर्जन भर अल्पसंख्यक प्रजातियां निवास करती हैं। यहां आने वाले पर्यटक इन प्रजातियों की संस्कृति को भी देखते हैं। जुलाई के महीने में जब चीन के दूसरे हिस्से गर्म और आर्द्रता से भरे होते हैं तब गुइलिन गर्मियों में घूमने के लिये सर्वोत्तम स्थान माना जाता है। आप यहां नदी में बांस के बने हुए बेड़ों में घूमने का मज़ा ले सकते हैं, साइकिलिंग करने का आनंद ले सकते हैं, साथ ही पर्वतारोहण का मज़ा उठाते हुए नई गुफाओं की खोज भी कर सकते हैं।


1 2 3 4 5 6 7 8
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040