दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के तु च्यांगयान शहर में 10 जुलाई को भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में 11 जुलाई की शाम 4 बजे तक कुल मिलाकर 18 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही पूरे शहर में 107 लोग लापता बताए जाते हैं। राहत कार्य अभी जारी है।
उधर 4 और 9 जुलाई को दो बार भारी बारिश से सछ्वान प्रांत के उत्तरी भाग में स्थित माउ श्येन कांउटी को आपदा से बहुत नुकसान पहुंचा, वर्तमान में माउ श्येन कांउटी के तीन कस्बों का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है, लेकिन राहतकर्मचारी इन जगहों पर जाने के लिये पहले टूटे रास्तों की मरम्मत कर रहे हैं।
स्छ्वान प्रांत के नागरिक मामला विभाग के आंकड़ों के अनुसार 11 जुलाई की शाम 6 बज़े तक इस बार की भारी बारिश से पूरे प्रांत में 15 शहरों के 75 कांउटियों को अलग अलग स्तर पर नुकसान पहुंचा, जिनमें 20 लाख 94 हज़ार लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं। वहीं 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है, अन्य 160 से अधिक लोग लापता हुए। वर्तमान में आपदा के कारण हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।
लेकिन सछ्वान प्रांत के मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में यहां के कुछ इलाकों में बारिश जारी रहेगी।
(रमेश)