8 जुलाई की दोबहर से 9 जुलाई की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम चीन के स्छ्वान प्रांत के पेइछ्वान के पुराने शहर में पिछले 50 वर्षों में सबसे भारी बाढ़ आई है, जिससे वर्ष 2008 में हुए भयंकर भूकंप से नष्ट पुराना पेइछ्वान ज़िला जलमग्न हो गया। पेइछ्वान होटेल और भूकम्प में मारे गए लोगों के कब्रिस्तान सहित कई महत्वपूर्ण संरक्षित क्षेत्र पानी में डूबे हुए हैं।