मिस्र की सेना के प्रवक्ता ने 8 जुलाई को कहा कि उसी दिन सुबह मुर्सी के समर्थकों के हमले से मुठभेड़ शुरु हुई।
प्रवक्ता अहमद अली ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि उसी दिन सुबह मुर्सी के समर्थकों ने मुर्सी को नजरबंद करने वाले रिपब्लिकन गार्ड्स के मुख्यालय पर हमला किया और सैन्य पुलिस पर गोलीबारी की, इससे मुठभेड़ शुरु हुई।
उसी दिन मुस्लिम ब्रदरहुड के अधीन स्वतंत्रता और न्याय पार्टी ने वक्तव्य जारी कर कहा कि सेना ने नमाज़ पढ़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायीं वक्तव्य में सेना की इस कार्यवाही की निंदा की गई है।
8 जुलाई के तड़के मिस्र के रिपब्लिकन गार्ड्स क्लब के पास मुठभेड़ हुई। अभी तक इस मुठभेड में 51 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 435 घायल हुए हैं। (रूपा)