चीनी महिला टीम ने 6 जुलाई को उत्तर पोलैंड के स्टारे जाबलोंकी में आयोजित वर्ष 2013 विश्व बीच वालीबॉल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।
चीन की पहले नंबर की खिलाड़ी श्वेए छन व च्यांग शी ने तीन मैचों के बाद 2:1 से जर्मन युगल को हराकर चैंपियनशिप जीती। यह उनके लिए पहली विश्व चैंपियनशिप है। साथ ही बीच वालीबॉल इवेंट में यह चीन की पहली विश्व चैंपियनशिप भी है।
महिला फ़ाइनल में हजारों फ़ैंस इसे देखने के लिये वहां पहुंचे। मैच बहुत रोचक और कड़ा था, दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने दर्शकों को निराश नहीं किया। अंत में चीनी युगल ने 2:1 से जीत हासिल की। यह मैच चीनी खिलाड़ियों के लिए थोड़ा मुश्किल रहा। क्योंकि पहले मैच में वे हार गयीं थी, लेकिन वे दबाव के सामने नहीं झुकी और उम्मीद नहीं छोड़ी।
मैच के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में श्वेए छन ने कहा कि यह हमारी पहली विश्व चैंपियनशिप है। हम बहुत खुश हैं। मुझे लगता है कि हमने मैच का बड़ा मजा लिया।
उनके प्रशिक्षक श्वेए कांग भी सहमत थे। उन्होंने कहा एक बहुत अच्छी शुरूआत है। खैर वे बहुत युवा हैं, बाद में उन्हें ओलंपिक व राष्ट्रीय खेल समारोहों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
चंद्रिमा