चीन के वाणिज्य मंत्री काओ हुचेंग और स्विट्ज़रलैंड के संघीय अर्थतंत्र प्रमुख जोआन श्नाईडर अम्मन्न ने इस समझौते पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किये।
यह चीन का किसी भी यूरोपीय देश के साथ पहला मुक्त व्यापार समझौता है। चीनी वाणिज्य मंत्री काओ ने इस समझौते को बहुत ही सकारात्मक बताया, साथ ही यह भी कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को बहुत लाभ होगा।
मुक्त व्यापार समझौते के कार्यान्वित हो जाने के बाद चीन में निर्मित 99.7 प्रतिशत निर्यातित वस्तुओं पर स्विट्ज़रलैंड में चुंगी कर नहीं लगेगी, वहीं दूसरी तरफ 84.2 प्रतिशत स्विस निर्मित वस्तुएं चीन में कर मुक्त हो जाएंगी।
99.99 फीसदी स्विस निर्यातित वस्तुएं इस समझौते के अंतर्गत आएंगी वहीं 96.5 प्रतिशत चीनी वस्तुएं इस दायरे में होंगी। काओ ने कहा कि इसके साथ ही चीन ने किसी भी यूरोपीय देश से 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं को कर मुक्त क्षेत्र के तहत लाने का समझौता किया है।
मुक्त व्यापार समझौते के तहत चीन और स्विट्ज़रलैंड के बीच औद्योगिक सहयोग बढ़ेगा साथ ही दोनों देश पर्यावरण, श्रम, बौद्धिक संपदा क्षेत्र और सरकारी प्रबंधक के क्षेत्र में भी आपसी सहयोग करेंगे।
स्विस अर्थतंत्र के प्रमुख श्नाईडर अम्मन्न ने कहा कि इस क्षेत्र में मुक्त व्यापार समझौते से दोनों ही देशों के आर्थिक संबंधों में चहुंमुखी विकास होगा।
दोनों ही पक्षों ने कहा कि इस समझौते को अमल में लाने के पहले दोनों ही देशों को घरेलू स्तर पर कुछ काम करना अभी बाकी है।
चीन एशिया में स्विट्ज़रलैंड का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है वहीं स्विट्ज़रलैंड यूरोप में चीन का आठवां व्यापारिक साझीदार है।