चीन की यात्रा कर रहे पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने 5 जुलाई को पेइचिंग में सीआरआई संवाददाता के साथ अपने साक्षात्कार में कहा कि चीन के तेज आर्थिक विकास से पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों को विकास के सुअवसर मिले हैं। पाकिस्तान की नई सरकार चीन के साथ मिलकर चीन-पाक रिश्तों को नई बुलंदी पर पहुंचाने की कोशिश करेगी।
तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने के बाद नवाज शरीफ ने अपनी पहली विदेश-यात्रा में चीन चुना है। उन्होंने सीआरआई संवाददाता से कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ हर स्थिति में अपने सहयोग औऱ मैत्रीपूर्ण रिश्तों के विकास को भारी महत्व देता रहा है। पाकिस्तान और चीन एक दूसरे के महान पड़ोसी हैं। दोनों देशों के रिश्ते समय की कसौटी पर खरे-उतरे साबित हुए हैं। उनका कहना है कि अर्थतंत्र का विकास करना पाक सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा:
`पाकिस्तान और चीन के बीच अच्छा आर्थिक संबंध है। अर्थतंत्र का विकास करना पाकिस्तान की नई सरकार के कार्यों में प्राथमिक स्थान पर है। इस क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग को छोड और भी कोई अच्छा विकल्प नहीं है। मैं ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधान मंत्री ली ख-छ्याग के साथ संतोषजनक वार्ताएं की हैं। मैं दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में भावी सहयोग को बढाने के लिए पूरी तरह आशावान हूं।`
शरीफ के अनुसार चीन दुनिया में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हर स्थिति में मित्र होने के नाते पाकिस्तान को इस पर खुशी और गौरव महसूस है। उन्होंने कहा कि अपनी आर्थिक उपलब्धियों के लिए चीन पूरी दुनिया में एक आर्थिक आदर्श बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गलियारे के निर्माण से दुनिया में करीब आधी आबादी को लाभ मिलेगा। उन का कहना हैः
` दुनिया में कुल आबादी का करीब आधा भाग, यानी 30 अरब आबादी दक्षिण एशिया में रहती है। पाक-चीन रिश्तों की उन्नति से इस क्षेत्र में बसे अधिकांश लोगों का फायदा पहुचेगा। मुझे यकीन है कि चीन-पाक आर्थिक गलियारा इस क्षेत्र के सभी देशों के बीच आर्थिक सहयोग का नया द्वार खोलेगा।`
पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था का पुरुथान करना विभिन्न जगतों की शरीफ प्रशासन से बंधी बड़ी उम्मीद है। शरीफ ने विश्वास प्रकट किया कि उन की वर्तमान चीन-यात्रा से पाकिस्तान की ऊर्जा एवं रोजगार से जुड़ी कठिनाइयां कम हो जाएंगी। उन्होंने कहाः
`मैं समझता हूं कि पाकिस्तान में स्थिति सुधर जाएगी। हां, इस में कुछ समय लग सकता है, लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। अल्लाह के आशीर्वाद से स्थिति जल्द ही सुधरेगी।`
6 जुलाई को नवाज शरीफ ने हाई स्पीड ट्रेन से शांगहाई पहुंचकर अपनी चीन-यात्रा जारी रखी है।