चन्द्र गुप्त-2 विमान वाहक जहाज
रूस में संशोधित भारत का चन्द्र गुप्त-2 विमान वाहक जहाज व्हाइट समुद्र के लिए रवाना हो गया। योजना अनुसार विमान वाहक जहाज़ नवंबर में भारत को सौंपा जाएगा। रूस के उत्तरी मशीनरी विनिर्माण उपक्रम के प्रवक्ता ने 4 जुलाई को यह बताया
चन्द्र गुप्त-2 हल्के वजन का विमान वाहक जहाज रूस के एडमिरल गोर्शकॉव विमान वाहक जहाज का रूपांतरण है। जिसकी सेवा अवधि 30 साल है। रूपांतरण के बाद उसकी लंबाई 283.5 मीटर और चौड़ाई 59.8 मीटर है, जिसपर 14 से 16 मिग-29के व 4 मिग-29 केयूबी जहाज़ विमान और 10 हेलीकाप्टर सवार हो सकते हैं। (मीनू)