एयर चाइना ने 3 जुलाई को पेइचिंग से छेंगतू शहर तक के सी.ए 4108 विमान पर पहली बार ग्लोबल सैटेलाइट संचार इंटरनेट सेवा प्रदान की।
एयर चाइना के सेवा विभाग के महाप्रबंधक च्यांग युन ने परिचय देते हुए कहा कि एयर चाइना की इंटरनेट सेवा विमान में यात्री अपने-अपने लैपटॉप से अपनी मनपसंद की वेबसाइट पर जाकर माइक्रोब्लॉग या मेल से जमीन के साथ संपर्क कर सकते हैं और अपने निजी कामों या लोक व्यवसाय के मामलों का निपटारा कर सकते हैं। इस तरह यात्रियों को समय पर महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकती हैं और संबंधित मामलों का निपटारा भी हो सकता है।
वर्ष 2011 में एयर चाइना ने पहली बार विमान पर वायरलेस लैन की सेवा प्रदान की और यात्री विमान में वाईफ़ाई नेकवर्ट का उपयोग करते हैं।