संयुक्त सैन्याभ्यास में रूस और चीन के 20 से अधिक जंगी जहाज़ हिस्सा लेंगे
चीन और रूस की सेनाओं ने 1 जुलाई को घोषणा की कि दोनों देश 5 से 12 जुलाई तक पीटर ग्रेट खाड़ी में समुद्र सैन्याभ्यास आयोजित करेंगे और 27 जुलाई से 15 अगस्त तक शेल्याबिंस्क स्टेट में आतंकवाद विरोधी सैन्याभ्यास करेंगी। रूसी समाचार एजेंसी ने 2 जुलाई को इसकी रिपोर्ट की।
रूसी नौ सेना के प्रशांत महासागर बेड़े के प्रवक्ता रोमन मार्टोव के हवाले से कहा गया है कि संयुक्त सैन्याभ्यास में रूस और चीन के 20 से अधिक जंगी जहाज़ और 10 से ज्यादा विमान व हैलीकाप्टर हिस्सा लेंगे। दोनों देशों की नौ सेनाएं व्यापक प्रशिक्षण करेंगी।
चीन और रूस ने कहा कि सैन्याभ्यास का उद्देश्य सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग करना है, किसी अन्य पक्ष के खिलाफ नहीं।
(ललिता)