Web  hindi.cri.cn
शनचो-10 की सफल लैंडिंग हुई
2013-06-26 09:38:43

चीन का शनचो-10 अंतरिक्ष यान 26 जून के तड़के 8 बजे भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के सीज़ीवांग प्रिफेक्चर के आमुकुलांग घास-मैदान पर सफलतापूर्वक उतर गया है।

जमीन पर उतरने के बाद अंतरिक्ष-यान का द्वार खुल गया, फिर बाहर इतंजार कर रहे कर्मचारियों ने अंतरिक्ष-यान में दाखिल होकर तकनीकी जांच-काम शुरू किया। इस समय अंतरिक्ष यान में 3 अंतरिक्ष यात्री अच्छी हालत में हैं और बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं।

गत 11 जून को चीन ने अपने शनचो-10 अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। इस के 2 दिन बाद उसके और अंतरिक्ष में पहले ही स्थापित थ्यैनगुंग प्रयोगशाला के बीच सफल स्वचालित डोकिंग हुई। 20 तारीख को इस अंतरिक्ष यान की महिला अंतरिक्ष यात्री वांग या-फिंग ने थ्यैनगुंग प्रयोगशाला से वीडियो के जरिए देश के कोई 6000 छात्रों को भौतिक व्याख्यान दिया। 23 जून को हाथों से शनचो-10 को थ्यैनगुंग प्रयोगशाला के साथ जोड़ने में सफलता मिली। 24 जून को चीन के सर्वोच्च नेता, राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने ओडियो-वीडियो के जरिए शनचो-10 के तीन अंतरिक्ष यात्रियों से स्नेहपूर्ण बातचीत की। 25 तारीख को 3 अंतरिक्ष यात्रियों ने शनचो-10 के साथ थ्यैनगुंग प्रयोगशाला से अलग होकर वापस पृथ्वी पर लौटना शुरू किया।


1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040