नेपाल की राजधानी काठमांडू में 25 जून को चीन सरकार की सहायता वाली रिंग रोड डेवलप्मेंट परियोजना का उद्घाटन हुआ। नेपाल के उप राष्ट्रपति परमानंद झा और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग चेई छी उद्घाटन-समारोह में उपस्थित थे।
इस उपलक्ष्य पर परमानंद झा ने कहा कि इस परियोजना में चीन की मदद नेपाल के लिए बहुमूल्य उपहार है। उन्होंने इस मदद के लिए चीन के प्रति बड़ा आभार प्रकट किया।
चीनी स्टेट काउंसिलर यांग चेई छी ने कहा कि चीन नेपाल के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिये काम करना चाहती है और नेपाल के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में यथासंभव मदद देता रहेगा। यांग ने शुभकामना भी की कि नेपाल में संविधान-सभा का सफल आयोजन हो जाए।