ईरान के गृह मंत्री मुस्तफा मोहम्मद नज्ज़र ने शनिवार की शाम को घोषणा करते हुए यह भी बताया कि तेहरान शहर के मेयर मोहम्मद बाकर कलीबाफ केवल 16.58 प्रतिशत मत ही हासिल कर पाये और काफी पीछे रहें।
प्रेस टीवी की सूचना के अनुसार, शनिवार को ईरान के वरिष्ठ नेता आया तुल्लाहिल ख़ामेनई ने हसन रूहानी को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद दी।
शनिवार को जारी किए गए अपने संदेश में ख़ामेनई ने कहा कि रूहानी पूरे देश का राष्ट्रपति है और चुनाव में वास्तविक विजेता ईरानी राष्ट्र है।
प्रेस टीवी के अनुसार, उन्होंने चुनाव में जनता की भारी उपस्थिति पर ईरानी जनता का शुक्रिया अदा किया, और कहा कि ईरान के विरोधियों के नापाक इरादो को प्रभावहीन किया हैं।
इसके अलावा, ईरान के पदधारी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने "महत्वपूर्ण" 14 जून के चुनाव पर वरिष्ठ नेता, ईरानी राष्ट्र और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी।
इसी बीच, ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रूहानी ने अपनी जीत को चरमपंथ पर उदारवाद की जीत बताई।
(अखिल)