Web  hindi.cri.cn
थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान में प्रवेश किया अंतरिक्ष यात्रियों ने
2013-06-13 18:27:28

पेइचिंग समयानुसार 13 जून को चार बजकर 17 मिनट पर शनचो-10 के अंतरिक्ष यात्री न्ये हाएशन, च्यांग श्याओक्वांग व वांग याफिंग ने थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान में प्रवेश किया।

शनचो-10 अंतरिक्ष यान 13 जून को एक बजकर 18 मिनट पर थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान के साथ सफलतापूर्वक जुड़ गया। तैयारी कार्य के बाद तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने शनचो-10 में वापस जाकर अपने नीले वस्त्र पहने। जमीन पर काम करने वाले अनुसंधानकर्ताओं द्वारा थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान में वातावरण की जांच करने के बाद पेइचिंग अंतरिक्ष नियंत्रण केंद्र ने अंतरिक्ष यात्रियों को थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान में प्रवेश करने का आदेश दिया। च्यांग श्याओक्वांग की मदद से न्ये हाएशन ने थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान का द्वार खोला। इस के बाद तीनों ने थ्येनकूंग-1 अंतरिक्ष यान में प्रवेश कर कैमरे से अनुसंधानकर्ताओं का अभिवादन किया।

बताया जाता है कि थ्येनकूंग-1 और शनचो-10 जुड़कर एक साथ उड़ते हुए तीनों अंतरिक्ष यात्री कई अंतरिक्ष तकनीकी परीक्षण करेंगे। (मीनू)


1 2 3
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040