देश के राष्ट्रपति शी चिनफिंन ने 13 जून को राजधानी पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन यानी द ग्रिथ हॉल में थाईवान से आए चीनी कोमिंगतांग(केएमटी) पार्टी के मानद अध्यक्ष वु बोश्योंग के नेतृत्व में केएमटी पार्टी के प्रतिनिधि दल के सभी सदस्यों से भेंट की।
इस दौरान शी चिनफिंन ने कहा कि नई स्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और केंद्रीय सरकार निश्चित नीतियों का पालन करना जारी रखेंगी, थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच संबंधों और शांति विकास को गहन करने के लिये प्रयास करेगा, ताकि दोनों तटों की जनता को खुशहाली मिल सके। शी चिनफिंन ने आशा जतायी है कि दोनों पार्टी और दोनों तट आपसी विश्वास को मज़बूत करेंगे, एक दूसरे से घंनिष्ट संपर्क बढ़ाएंगे और आदान-प्रदान करेंगे, दोनों तटों के संबंधों को स्थाई और स्वस्थ रूप से आगे बढ़ाएंगे, दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास के आधारभूत ढांचे को मज़बूत करेंगे, ताकि दोनों तटों की जनता को एकजुट किया जा सके।
वु बो श्योंग ने बल देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सन् 1992 में बनाई गई आम सहमति का पालन करते हुए"थाईवान स्वतंत्रता"का विरोध करना दोनों पार्टियों का समान रुख है, और यह दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास की बुनियाद भी है। दोनों तटों की कानून व्यवस्था"एक चीन" सिद्धांत के आधार पर बनाई गई है, साथ ही दोनों तटों के संबंध को"एक चीन" सिद्धांत के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है, न कि " देश और देश"का संबंध। (रमेश)