Web  hindi.cri.cn
भारत को मिला पहला सी-17 विमान
2013-06-13 15:02:51

स्थानीय समयानुसार 12 जून को बोइंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने भारतीय वायु सेना के लिए विशेष तौर पर निर्मित पहले बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री हेवी लिफ्ट यातायात विमान सौंप दिया। दोनों पक्षों ने विमान सौंपने पर समारोह का आयोजन किया।

भारतीय वायु सेना ने 12 जून को अपने पहले बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री हेवी लिफ्ट यातायात विमान को औपचारिक रूप से प्राप्त किया।

सूचना के अनुसार यह सी-17 विमान 11 जून को दिल्ली के पास हिंडन वायु सेना अड्डे पर पहुंचाया गया, जहां भारतीय वायु सेना के प्रथम सी-17 दल का शिविर बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भारत और अमेरिका ने 10 सी-17 विमानों को खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था, इस तरह भारत विश्व में सी-17 विमान का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है। समझौते के अनुसार वर्ष 2013 से 2014 में भारत इन सभी बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री हेवी लिफ्ट यातायात विमानों को प्राप्त कर सकेगा।

(रमेश)


1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040