Web  hindi.cri.cn
शनचो-10 अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण सफल
2013-06-12 08:33:49

 

तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शनचो-10 अंतरिक्ष यान छांगचङ नंबर दो श्रंखला के एफ राकेट से उत्तर-पश्चिम चीन के च्योछ्वान प्रक्षेपण केन्द्र से 11 जून की शाम 5 बजकर 38 मिनट पर रवाना हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग आदि नेताओं ने अंतरिक्ष यात्रियों को विदा किया और प्रक्षेपण देखा।

यान को छोड़े जाने के बाद शनचो-10 अंतरिक्ष यान की थ्यैनकुंग-1 अंतरिक्ष यान के साथ दो बार डॉकिंग होगी। तीनों अंतरिक्ष यात्री थ्यैनकुंग-1 में प्रवेश करेंगे। शनचो-10 अंतरिक्ष में 15 दिनों तक चलेगा। इस दौरान अंतरिक्ष शिक्षा भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि चीन 2020 में अंतरिक्ष में अपना स्टेशन की स्थापना करेगा।


1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040