Web  hindi.cri.cn
शी चिनफिंग और ओबामा के बीच वार्ता
2013-06-08 09:49:25

चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 जून को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत में अन्नेनबर्ग एस्टेट में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता की।

वार्ता के शुरू में शी चिनफिंग ने ओबामा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अन्नेनबर्ग एस्टेट में उनसे भेंट करने पर प्रसन्न हैं। यह स्थल प्रशांत महासागर के बहुत नज़दीक है, प्रशांत महासागर के दूसरे तट पर तो चीन ही है। पिछले वर्ष अमेरिका की यात्रा के दौरान मैंने कहा था कि विशाल प्रशांत महासागर में इतनी जगह है कि वो महासागर के दोनों किनारों पर स्थित विश्व की दो बड़ी शक्तियों चीन और अमेरिका के संबंधों में सामंजस्य और विकास देख सकता है। आज मैं यहां राष्ट्रपति जी के साथ वार्ता कर रहा हूँ, इसका प्रमुख उद्देश्य है चीन-अमेरिका संबंधों की विकसित दिशा बनाना और प्रशांत महासागर के पार तक सहयोग का विस्तार करना।

शी चिनफिंग ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व चीनी और अमेरिकी नेताओं ने राजनीतिक साहस और बुद्धिमत्ता से दोनों देशों के बीच आवाजाही का द्वार पुनः खोला था। पिछले 40 वर्षों में मौसम के हर थपेड़े को झेलते हुए चीन-अमेरिका संबंधों में ऐतिहासिक प्रगति प्राप्त हुई है, जिससे दोनों देशों की जनता और विश्व के विभिन्न देशों की जनता को भारी लाभ मिला है।

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध नए ऐतिहासिक दौर में प्रवेश कर रहे हैं। अपने देश के आर्थिक विकास से भू-मंडलीय आर्थिक स्थिरता और बहाली के संवर्द्धन तक, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के निपटारे से विश्वव्यापी चुनौतियों के मुकाबले तक, दोनों देशों के समान हित मौजूद हैं। इस तरह दोनों देशों के बीच हर स्तर पर व्यापक तौर पर संबंधों में मज़बूती की दरकार है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि नई परिस्थिति में हमें द्विपक्षीय संबंधों पर अधिक गहन रूप से सोचविचार करना चाहिए। हमें चीन-अमेरिका में कैसे संबंध चाहिए?दोनों देशों के बीच किस तरह के सहयोग से समान विजय साकार होगी?विश्व शांति और विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन और अमेरिका कैसे सहयोग करेंगे?इन सभी मुद्दों पर दोनों देशों की जनता का ही ध्यान केंद्रित नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की दृष्टि भी टिकी हुई है। दोनों पक्षों को जनता के मूल हितों पर सोचविचार करते हुए मानव जाति के विकास और प्रगति के आधार पर सृजनात्मक और सक्रिय कार्रवाई अपनाते हुए बड़े देशों के बीच नए संबंधों को आगे बढ़ाना चाहिए।

(श्याओ थांग)


1 2 3 4 5 6 7 8
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040