दक्षिन चीन के फुच्यान प्रांत के श्यामन शहर में 7 जून की शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर एक बस में आग लग गई, जिसमें 47 लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य 34 घायल बताए जाते हैं। इस दुर्घटना पर चीन की केंद्र सरकार ने गहरा दुख जताया है। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग समेत कुछ नेताओं ने इस दुर्घटना से निपटने के लिये महत्वपूर्ण आदेश दिया है। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री क्वो शङखुन 7 जून की रात को 10 बजे संबंधित मामले में व्यवस्था कार्य के लिए पेइचिंग से घटनास्थल को रवाना हुए।
8 जून के तड़के संबंधित विभागों और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों और विशेषज्ञों से गठित कार्यदल श्यामन पहुंचा। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि यह फौजदारी मामला है और इसकी विस्तृत जांच-पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि चीनी राज्य परिषद का कार्यदल और फूच्यान प्रांतीय सरकार के साथ मिलकर घायलों के इलाज के लिए कदम उठाकर राहत कार्य में संलग्न हैं। वर्तमान में संबंधित व्यवस्था कार्य सुचारू रूप से जारी है। (मीरा)