ये फोटो अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्टेट के अन्नेनबर्ग हॉल की है। जहां चीन व अमेरिका की शिखर वार्ता 7 से 8 जून तक आयोजित होगी। शी चिनफिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दोनों पक्षों के समान रुचि वाले महत्वपूर्ण रणनीतिक मामलों पर गहन रुप से विचार-विमर्श करेंगे। वहीं एक दूसरे को अच्छी तरह से समझेंगे, और चीन व अमेरिका के बीच आपसी सम्मान के आधार पर पारस्परिक लाभ और दोनों जीत वाले सहयोग साझेदार संबंधों की स्थापना और बड़े देशों के नये संबंधों की स्थापना करने पर निर्देशन करेंगे।