चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 4 जून को मैक्सिको सिटी में मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेना निएटो के साथ वार्ता के दौरान दोनों देशों के व्यवहारिक सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि हाल के कई वर्षों में चीन व मैक्सिको के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ रहा है। और लगातार नयी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। चीन विश्व में मैक्सिको का दूसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। और मैक्सिको लैटिन अमेरिका में चीन का दूसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है। दोनों देशों के बीच पूंजी-निवेश का पैमाना धीरे धीरे विस्तृत हो रहा है।
शी चिनफिंग ने कहा कि उनकी मैक्सिको यात्रा के दौरान दोनों पक्ष मैक्सिको से सूअर का मांस चीन में निर्यात करने की समस्या का समाधान करेंगे। चीन उद्यमियों का एक विशेष प्रतिनिधि मंडल भेजकर मैक्सिको में बाजार व कार्यक्रम का अनुसंधान करेगा। और चीन मैक्सिको के प्रतिनिधिमंडल का चीन के संबंधित व्यापार मेलों में भाग लेने का स्वागत करता है। ताकि मैक्सिको के उद्यम अच्छी तरह से चीनी बाजार को समझ सकें, और चीनी उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप माल का प्रसार-प्रचार कर सकते हैं।
शी चिनफिंग कोस्टारिका की यात्रा के बाद मैक्सिको सिटी पहुंचे। योजना के अनुसार वार्ता के बाद दोनों देशों के नेता सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे।
चंद्रिमा