चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 29 मई को कहा कि चीन सेवा व्यापार के पैमाने का विस्तार करते हुए आउटसोर्सिंग को ज्यादा विकास करेगा, ताकि देश में आयात और निर्यात का संतुलित विकास मज़बूत हो सके और सेवा क्षेत्र में चीन और विदेशों के बीच एक-दूसरे की पूंजी निवेश को आगे बढ़ाया जा सकें।
दूसरा चीनी पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला और विश्वव्यापी सेवा मंच पेइचिंग शिखर सम्मेलन 29 मई को आयोजित हुआ। ली खछ्यांग ने"सेवा व्यवसाय को अनवरत आर्थिक व सामाजिक विकास का नया इंजन बनाए"नामक भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान दुनिया में लगातार विकास हो रहा सेवा उद्योग विभिन्न देशों के विकास की प्राथमिकता बन गया हैं। विभिन्न देशों को सहयोग और समान जीत वाले सिद्धांत के आधार पर संरक्षणवाद का विरोध करते हुए व्यापारिक बाधाओं को दूर करना चाहिए, साथ ही मानवीकी आवाजाही मज़बूत करते हुए व्यवसायिक मापदंड बनाने के क्षेत्र में एक दूसरे का समन्वय करना चाहिए, ताकि सेवा व्यापार के स्वतंत्र विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
(श्याओ थांग)