Web  hindi.cri.cn
उत्तर कोरिया के विशेष दूत की चीन यात्रा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान
2013-05-23 11:03:27

उत्तर कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी की 22 मई की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया की रोंगतुंग पार्टी के प्रथम महा सचिव किम जुंगवुन के विशेष दूत, उत्तर कोरियाई रोंगतुंग पार्टी के केंद्रीय पोलिट ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य छो योंगहेई उसी दिन विशेष विमान से प्योंगयांग से चीन के लिए रवाना हुए।

उत्तर कोरिया के विशेष दूत की वर्तमान चीन यात्रा की चर्चा में दक्षिण कोरियाई मीडिया संस्थाओं ने कहा कि यह उत्तर कोरिया व चीन के बीच वार्तालाप करने का संकेत है। यदि दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन व उत्तर कोरिया चार पक्ष आइंदे वार्तालाप पर सहमति प्राप्त कर सकते, तो उत्तर कोरिया व पड़ोसी देशों के साथ वार्ता की तैयारी होगी। लेकिन परिस्थिति में परिवर्तन हो या नहीं उत्तर कोरिया व चीन के संपर्क पर निर्भर होगा।

जापानी मीडिया ने 22 मई को भी लेख जारी कर कहा कि 2011 के दिसम्बर माह में किम जुंगवुन के उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता का पद संभालने के बाद यह प्रथम बार है कि उत्तर कोरिया ने चीन को विशेष दूत भेजा। उत्तर कोरिया उपग्रह प्रक्षेपण और नाभिकीय परीक्षण आदि मसलों से जटिल पैदा होने वाले चीन-उत्तर कोरिया संबंध का सुधार करने की कोशिश कर रहा है।

रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल में प्योंगयांग व पेइचिंग का संबंध ठंडा हो रहा है, मुख्य कारण यह है कि उत्तर कोरिया ने चीन के सुझाव न स्वीकार करके कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति को तनाव बनाया है। हो सकता है कि किम जुंगवुन पेइचिंग की यात्रा करेंगे, चुंकि सर्वोच्च नेता बनने के बाद उन्होंने अभी भी पेइचिंग का दौरा नहीं किया है।

(श्याओयांग)


1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040