राजधानी पेइचिंग के फॉरबिडेन सिटी के साथ ही चुंङशान पार्क में एक बहुत ही सुंदर बागीचा है जिसमें कई प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं। अक्सर इन फूलों पर पेइचिंगवासियों की नज़र नहीं पड़ती। यहां पर ट्यूलिप के फूलों को बहुत करीने से सहेजकर रखा गया है। इस बागीचे में कई प्रजाति और रंगों के ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं।
चुंङशान पार्क की एक झलक