बांग्लादेशी मीडिया की 6 मई की रिपोर्ट के अनुसार देश की राजधानी ढाका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार धार्मिक संगठन"हिफ़ाज़त ए इस्लाम बांग्लादेश"के कई हज़ार समर्थकों ने 5 मई को इस्लाम की रक्षा करने की अपनी 13 सूत्रीय मांगों के लिए बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'ढाका की घेराबंदी' की।
5 मई की सुबह प्रदर्शनकारियों ने ढाका तक जाने वाली छह प्रमुख सड़कों को बाधिक किया और दोपहर बाद ढाका के बीचोंबीच जाकर वहां स्थित राष्ट्रीय मस्जिद के सामने रैली आयोजित की। इसके कारण उन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई।
रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में कम से कम 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
(रमेश)