2 मई को रात 12 बजकर 6 मीनट पर चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचङ नम्बर तीन द्वितीय वाहक रॉकेट से चोंगशिंग नम्बर 11 संचार उपग्रह को प्रक्षेपण किया। उपग्रह सही स्थिति में अपने निश्चित कक्षा में प्रवेश कर गया हैं।
चोंगशिंग नम्बर 11 उपग्रह के प्रक्षेपण में चीन में स्वनिर्मित तोंगफ़ांगहोंग नम्बर 4 उपग्रह मंच का प्रयोग किया गया, उपग्रह का निर्माण चीनी अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीक ग्रुप कंपनी के अधीन चीनी अंतरिक्ष तकनीक अनुसंधान अकादमी द्वारा किया गया है। उपग्रह का प्रयोग मुख्य तौर पर एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वाणिज्यिक सूचना सेवा के लिए किया जाता है।
(श्याओ थांग)