Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में दस लाख भूदासों की मुक्ति दिवस मनाया
2013-03-28 20:16:07

28 मार्च को तिब्बत में दस लाख भूदासों की मुक्ति दिवस मनाया गया। विभिन्न जातियों और विभिन्न जगत के व्यक्तियों ने संगोष्ठियां और रंगबिरंगी गतिविधियां आयोजित कर खुशियां मनाईं।

दस लाख भूदासों की मुक्ति की 54वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित व्यक्तियों ने अपने वास्तविक अनुभवों को बताते हुए लोकतांत्रिक सुधार के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में तिब्बत में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि आजकल तिब्बत के विभिन्न जातियों के लोगों का जीवन स्तर दिन ब दिन उन्नत हो रहा है। नागरिकों का स्वामित्व अधिकार की गारंटी वास्तविक तथ्य है।

संगोष्ठी में उपस्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी शाखा के उप महासचिव, तिब्बत की एनपीसी स्थाई कमेटी के प्रधान पाईमा छीलिनंग ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2012 में सारे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में उत्पादन मूल्य 70 अरब 10 करोड़ युआन था, और आम वित्तीय बजत की आय 8 अरब युआन रहा। यह वर्ष 1959 की तुलना में अलग-अलग तौर पर 108.7 गुना और 70.9 गुना है।

28 मार्च को तिब्बत की विभिन्न जातियों और विभिन्न जगत के 3 हज़ार से अधिक लोगों ने राजधानी ल्हासा के पोटाला महल के सामने मैदान में दस लाख भूदासों की मुक्ति की 54वीं वर्षगांठ की समृति पर राष्ट्रीय झंडा फहराया। साथ ही लोंगवांथान पार्क, नाचिंग टांउशिप, न्यांगरअ टांउशिप और चिनचू पश्चिमी मार्ग चार स्थलों में अलग-अलग तौर पर भव्य समारोह आयोजित किया, जिनमें करीब 300 से अधिक कलाकारों ने विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रदर्शन किया।

(श्याओ थागं)


1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040