रूस में उल्कापिंड के गिरने से हज़ार से अधिक लोग घायल स्थानीय समयानुसार 15 फ़रवरी की सुबह एक उल्कापिंड मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र स्थित चेलियाबिंस्क शहर में गिर पड़ा, जिसके डुकड़ों से 1200 से अधिक लोग घायल हो गए। उनमें से 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
शहर में प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार निम्न उंचाई वाले हवाई क्षेत्र में पहुंचते हुए ये टुकड़े फिर भी जल रहें थे, इसलिये ये उल्कापिंड की बौछार बन गये।
यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके वेग से खिड़कियां टूट गई और इमारत हिल गई। तीन शहर गंभीर रुप से प्रभावित हुए हैं, जहां मकानों पर कड़ा नुकसान पहुंचा है। इन शहरों में आपात स्थिति घोषित की गयी है।
स्थानीय आपात स्थिति विभाग ने यह भी माना कि उल्कापिंड की जानकारी देर से मिलने की वजह से संबंधित विभाग पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाए। स्थानीय सरकार ने विश्वास दिलाया है कि उल्कापिंड के विस्फोट में घायल हुए लोगो को पर्याप्त सहायता दी जाएगी।(लिली)