जनवादी कोरिया स्थित विदेशी संवाददाताओं को विशेष ट्रेन से उत्तर-पश्चिमी जनवादी कोरिया स्थित सोहाए उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ले जाया गया, जहां उन्होंने क्वांगम्योंग सोंग-3 उपग्रह के प्रक्षेपण के कमांड व लांचिंग पैड का दौरा किया।
प्रक्षेपण केंद्र के निर्देशक जांग म्यूंग जिन ने 8 अप्रैल को करीब 70 संवाददाताओं को लांच पैड और छोड़े जाने वाला उपग्रह क्वांगम्योंग सोंग-3 दिखाया। बताया जाता है कि जनवादी कोरिया 12 से 16 अप्रैल के बीच पृथ्वी प्रेक्षक उपग्रह क्वांगम्योंग सोंग-3 छोड़ने को तैयार है।
जांग म्यूंग जिन के मुताबिक जनवादी कोरिया अर्थव्यवस्था के विकास और जन-जीवन को उन्नत करने के लिये उपग्रह छोड़ रहा है, जो अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण इस्तेमाल है।इसके साथ उन्होंने कहा कि क्वांगम्योंग सोंग-3 उपग्रह का प्रक्षेपण किम इल सुंग की जन्मशती की खुशी में किया जा रहा है। यह योजना कई वर्ष पहले तैयार की गयी थी, आने वाले समय में भी जनवादी कोरिया ज़्यादा बड़े रॉकेट वाहक बनाकर उपग्रह छोड़ना जारी रखेगा।
(लिली)