अमेरिकी समाचार एचेंसी सी.एन.एन. के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सुरक्षा मंत्रालय ने 4 अप्रैल को अपने बयान में खालिद शेख मोहम्मद सहित अल कायदा के पाँच संदिग्ध चरपमंथियों पर 11 सितंबर के हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस हफ़्ते की शुक्रवार को इन पांच लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा।
रिपोर्ट में पेंटागन का हवाला देते हुए कहा गया है कि उक्त पांच लोगों ने 11 सितंबर 2011 को न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, शांक्सविले और पेन्सिलवेनिया पर आतंकी हमला करने और उसे पूरा करने में लिप्त पाये गए थे। इन हमलों में कुल 2976 लोग मारे गए थे। इन पांच अपराधियों पर 'आतंकी युद्ध, कानून का उल्लंघन,हवाई जहाज़ का अपहरण, जानबूझकर हत्या,नागरिकों व नागरिक सुविधाओं पर हमला, जानबूझकर गंभीर शारीरिक और संपत्ति नुकसान पहुंचाने' आदि घटनाओं का आरोप लगाया गया है। अगर ये सभी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं, तो इन्हें मौत की सजा हो सकती है।
साथ ही बयान में यह भी कहा गया कि हालांकि राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित विभिन्न संगठनों आदी पांचों लोगों को सैनिक आयोग में भेजने का विरोध करते हैं और उनको नागरिक अदालतों में चलाए जाने का समर्थन करते हैं। अंत में संबंधित पक्षों ने उन्हें क्यूबा के ग्वांतानामो बे जेल में बंद कर मुकदमा चलाए जाने का फैसला किया।
(रमेश)